Brothers thrashed young man for molesting sister in Gwalior Maharajpur

छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई करते युवक।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक के साथ जमकर मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडयो में पांच मिलकर एक युवक को लात घूसों और बेल्टों से पीट रहे हैं। घटना महाराजपुरा थाना इलाके के दीनदयाल नगर में विक्रमपुर पहाड़ी की बताई जा रही है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी युवकों और पीड़ित युवक की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह युवक की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को पांच युवक बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं। मारपीट के पीछे बहन से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर एक लड़की का फोटो वायरल किया था, जिसके बाद उसके भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की धुनाई कर दी। बहन की फोटो डालने को लेकर नाराज भाइयों ने इस युवक को बुरी तरह से बेल्ट-चप्पल से पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। युवक ने मारपीट करने वाले युवकों की बहन का गलत तरीके से फेसबुक पर फोटो अपलोड किया था। 

बताया जा रहा है कि मारपीट का यह वीडियो महाराजपुर थाना इलाके के पहाड़ी का है। युवती का भाई अपने मित्र को साथ लेकर वहां पहुंचा और उसके बाद इस आरोपी युवक को मौके पर बुलाया। बातचीत के दौरान बहस हुई और उसके बाद सभी युवकों ने लात घूसे और बेल्टों से जमकर उसकी मारपीट की। युवक की इतनी मारपीट करती हुई दिखाई दे रहे हैं कि वह बेहोश हो गया और उसके बाद मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस अब वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें