
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
जिले के कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। घटना को लेकर क्षत्रिय राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है। सुरक्षा की दृष्टि से कैलारस नगर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। महाराणा प्रताप की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की सूचना प्रशासन को रात में ही मिल चुकी थी। तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रात में ही महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा की पुन: स्थापना का कार्य प्रारंभ कराया। सुबह होते ही प्रतिमा स्थापित कर दी गई।
खबर मिलते ही गुरुवार को क्षत्रिय समाज के युवा मौके पर पहुंचे। युवाओं में घटना को लेकर आक्रोश है। प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। लॉ इन ऑर्डर की स्थिति निर्मित न हो इसलिए नगर में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, उनके सहारे आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
कैलारस पुलिस ने फरियादी धर्मेन्द्र (30) पुत्र नरेश सिंह सिकरवार निवासी रीझौनी रोड कैलारस जिला मुरैना की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरियादी धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की सुबह करीबन सुबह चार बजे मैं व कुलदीप और कृष्णकांत बेल पत्र चढ़ाने अलोपी शंकर जा रहे थे। जैसे ही हम पुरानी सब्जी मंडी तिराहे पर पहुंचे तो देखा महाराणा प्रताप का स्मारक (पटिया) टूटा हुआ पड़ा था। उसके बाद मैने और मेरे और मेरे साथियों ने राव साहब मार्केट में सीसीटीवी कैमरों में देखा तो तीन अज्ञात लड़कों द्वारा 9 अगस्त को रात करीब 11:30 बजे पत्थर से महाराणा प्रताप का स्मारक (पटिया) तोड़ते दिखाई दिए। पिछले साल दशहरा पर सर्व समाज द्वारा पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर महाराणा प्रताप का स्मारक चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित की गई थी।