अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बृहस्पतिवार की सुबह कोतवाली इलाके में नगर निगम की पार्किंग के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया लेकिन, परिवार में किसी पुरुष सदस्य के मौजूद न होने से अंतिम संस्कार की सारी रस्में उसकी छोटी बहन को निभानी पड़ी। आंखों में आंसू भरकर छोटी बहन ने ही मां के साथ श्मशान घाट पहुंचकर भाई के शव को मुखाग्नि दी।

कोतवाली के तलैया मोहल्ला निवासी संजय कुशवाहा (36) पुत्र भगवान दास पिछले 4 साल से रक्सा में रह रहा था। जीविकोपार्जन के लिए वह ऑटो चलाता था। बृहस्पतिवार सुबह नगर निगम की पार्किंग के पास संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक करीब 20 साल से उसके पिता भगवान दास लापता हैं। परिवार में अब मां रामकली समेत दो बेटी एवं एक बेटा है। बेटा रवि काफी बीमार हो जाने की वजह से चलने फिरने में भी लाचार है। वहीं, बेटी मीनू और सपना की शादी हो चुकी है। संजय ही परिवार में इकलौता कमाने वाला था। कोतवाल संजय गुप्ता के मुताबिक संजय अक्सर बीमार रहता था। नशा भी करता था। इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया लेकिन, परिवार में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। ऐसे में छोटी बहन मीनू ने ही उसके अंतिम संस्कार की रस्म निभाई। अंतिम संस्कार में रामराजा स्वयं सेवी संस्था के श्याम सुंदर शर्मा ने भी मदद की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें