संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 10 Aug 2023 01:17 AM IST
कालपी (जालौन)। दो होमगार्डों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। युवक की चीख पुकार सुन पहुंचे परिजनों को देखकर होमगार्ड धमकी देते हुए भाग गए। युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी होमगार्डों की तैनाती कदौरा थाने में हैं।
कोतवाली क्षेत्र के कुरहना आलमगीर गांव निवासी श्यामेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की रात नौ बजे वह अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी गांव निवासी होमगार्ड देवेंद्र सक्सेना व इटौरा निवासी होमगार्ड सुमित यादव ने उसे लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर परिवार के लोग आ गए, तभी आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।
परिजन घायल अवस्था में उसे घर ले गए। बुधवार को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दोनों होमगार्ड जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामूली कहासुनी में जवानों ने उन्हें पीटा है।