संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 10 Aug 2023 01:22 AM IST
कालपी। क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए ऑनलाइन ठगी को धंधा बनाए हुए हैं। इसका पहले भी खुलासा हो चुका है। अब नया मामला सामना आया है। जो चौंकाने वाला है। यहां के युवाओं ने गो डेटिंग ऐप के जरिए ठगी का नया खेल शुरू कर दिया है। जिसमें वह ऐप के जरिए समलैेगिक युवाओं से दोस्ती करके घर बुलाते थे। फिर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे।
तहसील क्षेत्र कालपी आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है पर यहां के युवा इंटरनेट में जानकारी रखने से अच्छे-अच्छे लोगों से ठगी करने का धंधा बना लिया है। कानपुर पुलिस ने ऐेसे अपराधियों को पकड़ा है, जो लोगों को अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। कालपी क्षेत्र का बैरई गांव निवासी विपिन (21)वर्ष और दिलीप सिंह को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिनसें पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। अभी कई लोग इस अपराध में शामिल हो सकते हैं। लोगों को तो इस बात का भरोसा नहीं हो रहा है। गांव के युवा कमाई के लिए ये सब भी कर सकते हैं।