संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 10 Aug 2023 01:14 AM IST
माधौगढ़। सीएचसी प्रभारी डाॅ. कुलदीप राजपूत व डाॅ. मनीष राजपूत ने टीम के साथ क्षेत्र के क्लीनिकों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दो क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के मिलने पर उनके संचालकों से कागजात दिखाने की बात कही।
बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री के बेधड़क चल रहे क्लीनिक की शिकायत तहसील दिवस में की गई थी। बुधवार की सुबह सीएचसी प्रभारी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। जांच टीम कुमार नर्सिंग होम गोहन पहुंचीं। डाॅक्टर ने क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन, डिग्री दिखाने की बात कही। डाक्टरों की टीम कस्बा स्थित मनोज कटियार के क्लीनिक पर पहुंचे।
बिना डिग्री के मरीजों का इलाज करते पाए जाने पर डॉक्टर ने नाराजगी जताई। जांच टीम ने क्लीनिक के पूरे कागज दिखाने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम घोष क्लीनिक पहुंची। डाक्टर द्वारा एलोपेथिक दवाओं से इलाज किए जाने पर नाराजगी जताई। इस दौरान फार्मासिस्ट रामबाबू, सुशील पाराशर, बबलू आदि मौजूद रहे।