नदीगांव। दो दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। सीओ कोंच राम सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

थाना क्षेत्र के बावली गांव निवासी ज्ञाना देवी (55) की सोमवार को साबड़ मारकर हत्या कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला की हत्या का खुलासा हो गया।

सीओ राम सिंह ने बताया कि सोमवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही जयप्रकाश कुशवाहा पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपी से पूछताछ शुरू की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है, मृतका ज्ञाना देवी गांव के रिश्ते से उसकी भाभी लगती थी। जो अक्सर उसे शराब पीने के लिए टोकती रहती थी।

वह अपनी बकरी चराने के लिए उसके घर के पास से निकलता था, तो बकरियां उसके बगीचे में घुस जाती थी। जिससे उसकी कहासुनी हो जाती थी। सोमवार को भी बकरियों को लेकर विवाद हो गया था। जिससे उसने गुस्से में आकर ज्ञाना देवी को साबड़ मार दिया था।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका के देवर लाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने जयप्रकाश पर हत्या एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें