कदौरा। कदौरा-जलालपुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर से लगा जाम लोगों की परेशानी का कारण बना रहा। शाम सात बजे के करीब डंप संचालकों की मनमानी के कारण दो किमी.तक जाम लगा रहा, जो कि रात 10 बजे समाप्त हो सका।
इस बीच दो पहिया वाहन सवारों ने जल्दबाजी में अपने वाहन आड़े तिरछे फंसा कर स्थिति और बिगाड़ दी। इलाकाई लोगों का कहना है कि पुलिस की हीलाहवाली से जाम लगना रोज की बात हो गई है।
मंगलवार दोपहर को इसी मार्ग पर मौरंग लदे ट्रकों के कारण जाम लग गया था। किसी तरह लोगों की सूझबूझ से जाम खुल गया था, लेकिन शाम सात बजे पंडौरा से लेकर चिरैया नाला तक दो किमी.जाम लग गया। भीषण जाम में वाहन सवार करीब तीन घंटे तक फंसे रहे।
इसमे एंबुलेंस भी थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया। क्षेत्र के बृजेंद्र कुमार,संतोष कुमार,मानसिंह,रामसिंह, हाफिज खान, अय्यूब खान ने बताया कि इस मार्ग से क्षेत्रीय सहित गैर जनपदों के वाहन भी गुजरते है।ट्रक चालकों की शिकायत करने पर पुलिस भी नहीं सुनती है।