
INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने वाले सफाई मित्रों को अपशब्द कहने पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। चंदन नगर थाना क्षेत्र में शादाब उर्फ हाफिज नाम के शिक्षक ने कहा था कि जब हमारी बहन-बेटियां गाड़ी में कचरा डालने जाती हैं तो उनकी कमीज ऊंची हो जाने से पेट नजर आ जाता है। इस पर सफाई कर्मचारियों की नीच नजर घूरती है। उसका यह वीडियो बुधवार को वायरल हो गया जिसके बाद उस पर एफआइआर दर्ज करवाई गई। इसके बाद गुरुवार सुबह सफाई मित्रों ने चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया। इसके साथ उन्होंने यह भी ऐलान कर दिया कि अब वे चंदन नगर में सफाई नहीं करेंगे।
पैगम्बर का हवाला देकर मांगी माफी
सफाई मित्रों के भड़कने के बाद हाफिज ने एक वीडियो जारी किया और उसमें पैगम्बर की सीख का हवाला देकर माफी मांगी। उसने कहा कि गलती से उसके मुंह से यह शब्द निकल गए। यह योजनाबद्ध तरीके से नहीं किया गया था।