Betul News: Lab assistant was taking bribe for CMHO in Betul, Lokayukta caught red handed

लोकायुक्त ने लैब सहायक को रिश्वत लेते पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक लैब सहायक को सीएमएचओ के लिए रिश्वत लेते लैब सहायक को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी लैब सहायक डॉक्टर के क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन में आवेदक के भतीजे का नाम जोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। 

लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक डॉ. महेश कुमार पाटनकर निवासी भौरा जिला बैतूल ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल को 28 जुलाई को लिखित शिकायत की थी। आवेदक ने  बताया कि उसका भौरा कस्बे में क्लीनिक है। जिला बैतूल के सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव द्वारा क्लीनिक का निरीक्षण करने पर क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन में आवेदक के भतीजे डॉ. सागर पाटनकर का नाम शामिल करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिसमें से 50 हजार रुपए पूर्व में प्राप्त कर लिए है। 

आवेदक के अनुरोध पर एक लाख से कम करके 50 हजार रुपए लेने को राजी हुआ। इसमें से 10 हजार रुपए 3 अगस्त को आवेदक के भतीजे डॉ. सागर से सीएमएचओ ऑफिस बैतूल में आरोपी ने प्राप्त कर लिए। बाकी 40 हजार रुपए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेब सहायक राधा गोविंद शुक्ला को देने का बोला था।

वेदक की शिकायत सत्यापन में सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने गुरुवार को 12 सदस्यीय ट्रैप दल द्वारा शाहपुर जिला बैतूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेब सहायक राधा गोविंद शुक्ला को डॉ. सागर पाटनकर से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस आरोपी सीएमएचओ बैतूल डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव एवं अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *