Ujjain: Price of tomato increased by Rs 200 per kg, effect of decrease in arrivals in the market

उज्जैन में 200 रुपये हुई टमाटर की कीमत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सब्जियों का राजा कहलाने वाले टमाटर के तेवर कुछ दिनों से चढ़े हुए हैं। इसकी कीमत में नरमी के कोई आसार नहीं दिख रहे। पिछले दो महीने से टमाटर के दाम ने लोगों की थाली का बजट बिगाड़ दिया है। कम होने के बजाए टमाटर की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 180 से 200 रुपये प्रति किलो तक तो थोक में 4000 रुपये प्रति कैरेट पर पहुंच चुकी है। मंडियों में टमाटर की आवक न होने से इनकी कीमतों मे लगातार तेजी बनी हुई है। कम मात्रा में टमाटर पहुंचने की वजह से थोक बाजार के साथ-साथ खुदरा बाजारों में इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। सप्ताह भर पहले यह 150 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो अब 200 रुपये तक पहुंच चुका है। 

उज्जैन की सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों का कहना है कि 15 दिन अभी लोग और इंतजार करें फिर जैसे ही सब्जियों की आवक बढ़ेगी तो भाव गिरेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार तेज गर्मी पड़ने से टमाटर की उपज बिगड़ गई थी। इसके चलते ही आवक कम हो रही है और भाव में इतनी तेजी है। हालात यह है कि टमाटर किलो की जगह अब नग तक में बिकने लगे हैं। बाजार में छोटी साइज के टमाटर 10 रुपये व बड़ी साइज के 20 रुपये नग में बिक रहे हैं। हालांकि यह स्थिति ज्यादा समय नहीं रहेगी। 15 से 20 दिन में टमाटर की बहार आते ही ये सस्ते हो जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *