
पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन जिले में बड़नगर रोड स्थित ग्राम चिकली मे मंगलवार रात फिर बदमाशों ने चोरी की वारदात की। एक घर के नीचे स्थित टेंट और कपड़े की दुकान में ताला तोड़कर घुसे और चोरी कर भाग गए। बुधवार सुबह लोगों को जानकारी लगी तो उन्होंने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। 15 दिन पहले हुई 55 लाख से अधिक की चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इंगेरिया थाना पुलिस ने बताया कि समीप के ग्राम चिकली में रहने वाले ओमप्रकाश सेठिया का मकान और नीचे दो दुकान हैं जिसमें एक कपड़े की तथा दूसरी टेंट हाऊस की दुकान है। अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर दुकान में घुसे और दोनों दुकानों में चोरी की वारदात की। बदमाश दुकान से कपड़े गठान चुरा ले गए। इसकी कीमत लाखों रुपये के करीब है। बुधवार सुबह दुकान मालिक और आसपास के लोगों ने देखा तो ताले टूटे मिले। दुकान से सामान गायब था। इस बात की भनक लगते ही क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए। मुख्य मार्ग पर आकर चक्काजाम कर दिया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में 15 दिन में चोरी की दूसरी बड़ी घटना है। 15 दिन पहले दुर्गेश पाटीदार के घर में घुसकर बदमाश अलमारी उठा ले गए थे। उसमें 55 लाख रुपये नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर थे। अब तक पुलिस को वारदात करने वाले आरोपियों का सुराग नहीं लगा है और मंगलवार रात में फिर दूसरी घटना हो गई। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। एक फुटेज में चोरी करने वाले बदमाश स्कॉर्पियो में जाते नजर आए।