
युवक ने की आत्महत्या।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
नागझिरी स्थित उद्योगपुरी की फैक्टरी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में जब उसका दोस्त पहुंचा तो शव फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया।
नागझिरी थाने के सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह राणा ने बताया कि नागझिरी क्षेत्र की उद्योगपुरी की एक केमिकल फैक्टरी में हरिकिशन पिता मोहनलाल कुशवाह काम करता था। हरिकिशन सागर का रहने वाला था और चार माह पहले वह अपनी पत्नी काजल और दो बच्चों के साथ रहने आया था। दोनों के बीच विवाद होते रहते थे और दो दिन पहले भी उनके बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद काजल उसे छोड़कर चली गई थी। हरिकिशन के साथ उसका दोस्त विक्रम भी समीप के कमरे में रहता है।
कल रात जब विक्रम बाजार गया था, इस दौरान हरिकिशन ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। रात में जब वह आया और कमरे में गया तो उसे उसकी लाश मिली। उसका शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी को सूचना दी है तथा परिजनो के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।