
सामान लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा परिवार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र के ग्राम ककरई निवासी एक परिवार दबंगों परेशान होकर जिला मुख्यालय पर आ गया और यहां पर कलेक्टर कार्यालय के सामने ही अपने परिवार के साथ डेरा डाल लिया। यह परिवार ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने घर का सामान लेकर कलेक्टर परिसर पहुंचा है। परिवार का कहना है अब यहीं रहेंगे क्योंकि घर पर दंबगों का कब्जा है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के दंबगों ने हमारे खेत व घर जाने का रास्ता बंद कर दिया और हम कई बार पुलिस व तहसील में शिकायत कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं, इस मामले में बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि मारपीट की घटना हुई थी तो हमने केस दर्ज कर लिया था। बाकी जमीन का विवाद तहसील से सुलझेगा।
दबंगों ने खेत पर जाने का रास्ता कर दिया बंद
ककरई गांव निवासी भरत यादव ने बताया की गांव में हमारे घर व खेत को जाने के लिए एकमात्र रास्ता है। यह रास्ता 40 वर्ष पुराना है। इस रास्ते पर गांव के सोबरन यादव व उसके तीन पुत्रों ने मिलकर तार फेन्सिंग लगा ली है। रास्ता बंद होने से हम घर व खेत नहीं जा पा रहे। भरत ने आगे बताया कि पंचायत चुनाव में सोवरन चुनाव हार गया था और तभी से वह यह सोच रखता है कि हमारे परिवार ने उसे वोट नहीं दिए। इसी बात की खुन्नस वह हमने निकाल रहा है। इसी विवाद के चलते वह हमारे साथ मारपीट भी कर चुका है।
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित परिवार ने कहा कि जब तक उनके घर व खेत पर जाने वाले रास्ते को प्रशासन नहीं खुलवा देता, तब तक वह कलेक्टर परिसर में ही रहेंगे। देर शाम पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी आए और उन्होंने समस्या सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि वह एक दिन में रास्ता खुलवा देंगे। इस पर से परिवार अपने घर के लिए रवाना हो गया।