नझाई बाजार उपकेंद्र पर रखा जाएगा अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर, कम होगा लोड
200 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मरों की होगी क्षमतावृद्धि
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्युत वितरण खंड प्रथम शहरी को विभाग की तरफ से 10 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृति हुआ है। इससे शहरी क्षेत्रों की बदहाल बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत आने वाले नझाई बाजार स्थित पंचम उपखंड पर वर्तमान में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर स्थापित है। इसी से तालाबपुरा, घंटाघर और जलसंस्थान फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है। गर्मी के दिनों में ओवरलोड के कारण आए दिन आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है।
इससे निजात दिलाने के लिए जल्द ही उपकेंद्र पर पांच एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर रखा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। जल्द ही क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि विभाग को प्राप्त बजट से शहरी क्षेत्र के गल्लामंडी उपकेंद्र और नझाई बाजार उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 200 से ज्यादा छोटे ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। जिससे शहर वासियों को ओवरलोड के कारण बार-बार फुंकने वाले छोटे ट्रांसफॉर्मरों से राहत मिलेगी। इसके साथ ही लोगों को सुचारू रूप से आपूर्ति मिलेगी।
नदीपुरा को अलग करके बनाया जाएगा फीडर
ललितपुर। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत आने वाले नझाई बाजार उपकेंद्र से तालाबपुरा, घंटाघर और जलसंस्थान फीडर से जुड़े इलाकों में आपूर्ति की जाती है। ओवरलोड के कारण आए दिन आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे लोगों को बिजली नहीं होने से परेशानी होती है। इससे निजात दिलाने के लिए नदीपुरा इलाकों को अलग करके अंडरग्राउंड नया फीडर नदीपुरा बनाया जाएगा। इससे उपकेंद्र का लोड कम हो जाएगा। जिससे बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात मिलेगी।