निजी भूमि पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का आरोप था
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर निजी भूमि पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार को जिला विकास अधिकारी ने निलंबित किया है। इनके ऊपर विकास खंड बिरधा में ग्राम दुधई, अनौरा व डुंगरिया में निजी भूमि पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का आरोप था।
जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी की जांच विकास खंड स्तर पर की गई। एडीओ पंचायत की रिपोर्ट पर जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा ने निलंबन की संस्तुति की, लेकिन इस प्रकरण में जिला विकास अधिकारी निलंबित नहीं कर रहे थे।
मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। इनके निलंबन से विकास खंड बिरधा में खलबली मच गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण में लापरवाही के कारण यह कार्यवाही अमल में लाई गई है।