संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Wed, 09 Aug 2023 02:01 AM IST
कुत्ता काटने से भाई-बहन हो गए थे जख्मी
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। कुत्ते के हमले से गंभीर रूप से घायल बच्ची पलक (10) का सोमवार को झांसी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। परिजनों ने बताया कि पट्टी खुलने के बाद उसका हाल पता चलेगा।
रविवार को सुबह अपने घर के बाहर खेल रहे भाई विराट (7) और बहन पलक (10) पर कुत्ते ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। घायल दोनों बच्चों को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां से पलक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
परिजन मेडिकल कॉलेज से उसी रात में पलक को लेकर झांसी स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां उसका सोमवार को डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया। पलक की मामी विनीता सेन ने बताया कि उसके माता-पिता पलक के साथ हैं। ऑपरेशन सफल रहा है।