संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Thu, 10 Aug 2023 01:36 AM IST
एक करोड़ खर्च होंगे फुटपाथ पर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर में जेल चौराहे से तुवन चौराहे तक जल्द फुटपाथ का निर्माण होगा। इस पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर पालिका ने इस संबंध में निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। इसके तहत डेढ़ किलोमीटर सड़क के किनारे दोनों ओर फुटपाथ बनाया जाना है।
लोगों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका को सड़क किनारे फुटपाथ बनाने के आदेश दिए थे। चुनाव आचार संहिता के कारण सड़क निर्माण में देरी हुई। लेकिन अब जल्द ही इस सड़क का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहाल चंद ने बताया कि जेल चौराहे से तुवन चौराहे तक सड़क किनारे पटरी पर पेवर ब्रिक्स फुटपाथ का निर्माण किया जाना है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पिसनारी बाग से राइन कब्रिस्तान के निविदा प्रक्रिया को स्वरूप परिवर्तन किया था, यातायात के कारण इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।