ओरछा, एरच और झांसी में बंधक बनाकर रखा गया था युवती को
– पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज दिया मुकदमा, चार को किया गया गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। इलाइट चौराहे के पास वाहन का इंतजार कर रही एक युवती को स्कूटी सवार युवकों ने लिफ्ट दी और फिर नशा सुंघाकर बेहोश करने के बाद ओरछा के एक होटल में ले गए और यहां तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शाम को झांसी महानगर के मुहल्ला शिवाजी नगर में युवती को बंधक बनाकर रखा गया और यहां भी पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन युवती को एरच ले जाया गया जहां एक गांव में उसके साथ हैवानियत की गई। पीड़िता का कहना है कि तीन दिन तक उसके साथ नौ लोगों ने दुष्कर्म किया। जबकि पुलिस की जांच में पांच लोगों के नाम सामने आए हैं। पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
शर्मसार करने वाली यह घटना दो अगस्त की बताई जा रही है। महानगर के एक मुहल्ला निवासी उन्नीस साल की युवती सुबह पांच बजे जीवनशाह दरगाह तक जाने के लिए घर से पैदल निकली थी। जब वह थक गई तो इलाइट तिराहे के पास खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार करने लगी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक आए और उसे घर तक छोड़ देने का झांसा देकर स्कूटी पर बैठा लिया। रास्ते में यह दोनों उसे बस स्टैंड के पास एक कमरे में यह कहकर ले गए कि वहां से कुछ घर का सामान लेना है। युवती इनके झांसे में आ गई और साथ चली गई। यहां उसे कुछ नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी हालत में उसे ओरछा ले गए। यहां एक होटल में तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शाम को उसे झांसी महानगर के मुहल्ला शिवाजी नगर में लेकर पहुंचे और यहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया। यहां युवती को फिर नशा दिया और कार में बैठाकर एरच के एक गांव में ले गए। यहां दरिंदगी की गई। पांच अगस्त को यह सभी युवक उसे लेकर झांसी में किले के पास पहुंचे और लहूलुहान हालत में कार से फेंक दिया।। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने समथर निवासी आशीष, एरच निवासी अनुराग एवं पिंटू समेत पृथ्वीपुर निवासी सोनू एवं हर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक पांचों आपस में दोस्त हैं। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पिंटू अभी फरार है।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नवाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इनमें से चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक युवक को पुलिस तलाश रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
राजेश एस
एसएसपी