बीएसए ने पुन: निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को लिखा पत्र, रास्ते में पानी भरने से हो रही दिक्कत
तहसील महरौनी क्षेत्र में जामनी नदी पर वर्ष 2014 से निर्माणाधीन है भौंरट बांध
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। तहसील महरौनी क्षेत्र में निर्माणाधीन भौंरट बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में ब्लॉक महरौनी अंतर्गत ग्राम छपरट में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर बीएसए ने पुन: निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है।
महरौनी क्षेत्र में सिंचाई विभाग जामनी नदी पर भौंरट बांध का निर्माण करा रहा है। इस बांध का निर्माण वर्ष 2014 में शुरू हुआ था। इस बांध का निर्माण कार्य अब अंतिम दौर में चल रहा है। वर्तमान में बांध में पांच टीएमसी पानी भरा हुआ है। बांध मेें जलभराव होने से ब्लॉक महरौनी अंतर्गत ग्राम छपरट में स्थित प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रभावित हो रहे हैं।
इन दोनों विद्यालयों में दो सौ के करीब छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बांध के जलभराव से विद्यालयों के प्रभावित होने की जानकारी हाल ही में स्कूल के प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधान ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी थी। इसके साथ बांध के जलभराव होने से इन दोनों विद्यालयों तक पानी पहुंच जाने व दोनों विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित होने की बात कही गई थी।
दोनों विद्यालयों के पुन: निर्माण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड द्वितीय को पत्र लिखा है और विद्यालयों स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के भौंरट बांध के जलभराव से प्रभावित होने व यहां छात्र-छात्राओं को अवरोध रहित विद्यालय पहुंच और शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर सिंचाई निर्माण खंड द्वितीय को पत्र लिखा गया है। -रामपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी