
जालौन (उरई) श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया राज्य एवं केंद्र में सभी सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं (ईडब्ल्यूएस)
मैं 5 वर्ष की छूट दिए जाने हेतु श्री राकेश रघुवंशी जी प्रदेश अध्यक्ष एवं बृजेंद्र प्रताप सिंह तोमर एवं सतीश भदौरिया के निर्देशानुसार प्रदेश में एससी /एसटी
ओबीसी के लाभार्थियों को प्रदेश एवं राज्य में निकली विभिन्न सरकारी भर्तियों में आयु सीमा की 5 वर्ष की छूट दी जानी चाहिए और एन आरक्षित श्रेणियां की भांति परीक्षा में ए रत अंकों में पांच अंको की छूट दी जानी चाहिए मकान प्लाट जमीन आदि शर्तो को हटाकर आए 8 लाख तक घोषित की जाए एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 27-28 साल निर्धारित की जाए इस मौके पर देव प्रताप सिंह जूदेव बुंदेलखंड महासचिव याग्वेंद्र सिंह बुंदेलखंड प्रभारी ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस व सेना की भर्तियों में आयु सीमा 27 28 की जाए क्योंकि अन्य राज्यों की तरह सामान्य वर्ग की आयु सीमा बढ़ाई जाए इस मौके पर प्रमुख रूप से बीरू सेंगर जिला अध्यक्ष जय विजय सिंह सेंगर युवा जिला अध्यक्ष पवन सिंह तोमर बुंदेलखंड संरक्षक सोनू राजावत जिला प्रभारी बृजपाल सिंह चौहान अटरिया जिला उपाध्यक्ष राज चौहान बसीठ उदयभान चंदेल रानीपुरा अभिषेक चौहान आयरन राठौर अंकुल सेंगर शिवराज राघवेंद्र पाल सत्यम सिंह वीरू सेंगर लोना जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों राष्ट्रीय करणी सेना के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे