उरई। मंडी जाने की बात कहकर घर से निकला सब्जी विक्रेता गायब हो गया। उसकी बाइक सड़क के किनारे खड़ी मिली। परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
आटा थाना क्षेत्र के करमेर गांव निवासी महिताब (26) की गोपालगंज सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान हैं, बुधवार की सुबह भी वह सब्जी खरीदने बाइक से मंडी जाने की कहकर निकला था, लेकिन सात बजे तक वह मंडी नहीं पहुंचा। उसकी बाइक करमेर रोड स्थित पुल के पास खड़ी मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में ले लिया है।
भाई इस्माइल ने बताया कि महिताब का सुबह 9 बजे तक फोन चालू रहा, लेकिन इसके बाद वह बंद हो गया है। वह प्रतिदिन 20 से 30 हजार रुपये लेकर सब्जी खरीदने जाता था। एएसपी असीम चौघरी का कहना है कि टीम लगी है, अपहरण जैसी कोई बात अभी सामने नहीं आ रही है, जल्द ही युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।