मुहम्मदाबाद। युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर तीन थाना क्षेत्रों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने तहरीर दी। बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी निवासी देवांश गुप्ता ने उसके पिता के आधार कार्ड में संशोधन करवाने के नाम पर फोन नंबर ले लिया था। कुछ माह पहले उसने फोन कर उसे उरई बुलाया, वहां उसने कार में बैठाकर नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी थी। जिससे वह अचेत हो गई थी। इसके बाद देवांश उसे अपने घर ले गया और दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके उसके साथ कई वार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आरोपी एक सप्ताह से पुलिस को चकमा दे रहा था। मंगलवार की सुबह कोटरा व डकोर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को बरसार रोड से गिरफ्तार कर लिया। डकोर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि देवांश पर डकोर, कोंच व उरई कोतवाली में विभिन्न धाराओं में चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
नेताओं के साथ फोटो डालकर दिखाता था रौब
युवती से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी बहुत शातिर दिमाग है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, लेकिन नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर वह सोशल मीडिया पर अपना रौब झाड़ता था। जिससे कोई भी व्यक्ति उससे टकराने की हिम्मत नहीं करता था। लोगों का कहना है कि महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग कर अश्लीलता करता है। लेकिन उसके रौब की वजह से कोई उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाता था।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़िता व परिजनों को दे रहा था धमकी
युवती की शिकायत पर एक सप्ताह पहले पुलिस ने आरोपी देवांश पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह पीड़िता व उसके परिजनों को तरह तरह से धमका कर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था।