उरई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा-2023 अभियान को सफल बनाने को लेकर डीएम चांदनी सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश (9 से 30 अगस्त) और हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसहभागिता के साथ मनाया जाना है।

डीएम ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, बीडीओ आदि को निर्देशित करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षकगण स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम प्रधानों को शत प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाए।

नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगों को झंडा क्रय करने एवं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए। मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, वे पारदर्शिता, तन्मयता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक जिले में अमृत कलश यात्रा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ भीमजी उपाध्याय, एडीएम संजय कुमार, डीएफओ जयप्रकाश नारायण तिवारी, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, डीपीआरओ अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें