संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:59 PM IST
उरई। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर उरई भुआ सेक्शन में मंगलवार की सुबह 7.30 बजे अन्ना मवेशी मालगाड़ी से टकराने पर करीब 20 मिनट खड़ी रही।
कानपुर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी जब बड़ागांव रेलवे क्रॉसिंग नंबर 178 से गुजर रही थी। तभी अन्ना मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आ गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को धीमा किया, तब तक दो मवेशियों की इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई और ट्रेन खड़ी हो गई। चालक ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम और भुआ स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार को दी। चालक ने सहयोगी चालक की मदद से इंजन में फंसे मवेशियों को निकाला। इसके चलते ट्रेन 7:30 बजे से 750 बजे तक 20 मिनट तक खड़ी रही। चालक इंजन को चेक कर चालक ने ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। (संवाद)