सोनिक। शहर के ईदगाह पत्थर कॉलोनी निवासी महिला ने पति सहित दस ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ईदगाह पत्थर कॉलोनी निवासी समरीन बानो ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि छह साल पहले उसका विवाह दही थानाक्षेत्र के मुर्तजानगर निवासी इजहार से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद पति प्लॉट खरीदने के लिए रुपये मांगने लगा। पिता को बताया तो उन्होंने 1.50 लाख रुपये दिए। पति ने जमीन खरीदने के बजाए रुपयों को खर्च कर दिया और फिर रुपयों की मांग करने लगा। कैंसर पीड़ित पिता और रुपये नहीं दे पाए। इस पर पति व अन्य ससुरालीजन मारपीट करने लगे।
थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया की महिला की तहरीर पर उसके पति इजहार, सास बदरुन निशा, जेठ वहीदुरहमान, जेठानी यासमीन, निकाहत, चाचा मजीद, चाची शाहीन, ननद कुलसुम सहित दस लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।