संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:55 PM IST
उरई। कई फिल्मों में अभिनय कर चुके मानसिंह करामाती एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म द फेस ऑफ द फेसलेस में नजर आए। जिन्हें देख जिले के लोगों ने खुशी जाहिर की है। मानसिंह इस फिल्म में हरिराम नामक युवक के किरदार में है।
शहर के मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी मानसिंह करामाती उर्फ बडकू 13 अगस्त हो रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म द फेस ऑफ द फेसलेस में एक अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके पहले वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, क्राइम पेट्रोल, मूवी मोनिका ओह माई डार्लिंग, ब्रह्मास्त्र सहित दर्जनों टीवी शो व फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म में 1995 में देवास के उदयपुर के भाड़े के हत्यारे समंदर सिंह ने रानी मारिया को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। फिल्म रिलीज होने से पहले ही काई फैस्टिवल में अवार्ड जीत चुकी है। इसकी पहली स्क्रीनिंग मुंबई जुहू में 13 अगस्त को होगी। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में हरिराम के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता सैंड्रा डिसूजा राणा व निर्देशक शैसन पी ओसेफ हैं।