
होस्टल में पिटाई का शिकार छात्र
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में एक स्कूल के होस्टल में रहने वाले छात्र को वार्डन द्वारा बेरहमी से पिटे जाने का मामला सामने आया है। वार्डन ने छात्र को इतनी मारा कि उसकी जांघ पर निशान आ गए। उसे चलने में परेशानी हो रही है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।
मामला एरोड्रम क्षेत्र के केशव विद्यापीठ का है। यहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसके परिजनों ने होस्टल में रखा है। छात्र अमित अपने दोस्त के साथ होस्टल में मोबाइल देख रहा था। होस्टल वार्डन सुनील वर्मा को इस बात पर बहुत गुस्सा आया। उन्होंने अमित के पैर पर बेंत से मारा।
इसके बाद दूसरे दिन होस्टल में प्रार्थना के समय अमित आंख खोलकर खड़ा था। इस बात पर भी वार्डन ने उसे पीटा। अमित लगातार हुई पिटाई से डरा गया था और वह कुछ खा भी नहीं रहा था।
होस्टल की मैस में उसे गुमसुम बैठा देखा तो एक कर्मचारी ने उससे इसकी वजह पूछी। अमित ने पैरों में बेंत की मार के निशान बताए। इसके बाद अमित के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को वार्डन की शिकायत की, लेकिन उन्होंने वार्डन पर कोई एक्शन नहीं लिया और छात्र अमित की टीसी देने की धमकी दी। परिजनों ने कहा कि पिछले महीने ही अमित का स्कूल में एडमिशन कराया गया था।
थाने में की शिकायत
छात्र अमित के परिजनों ने होस्टल वार्डन की शिकायत एरोड्रम थाने पर की है,हालांकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। सिर्फ शिकायती आवेदन लेकर रख लिया। परिजन अब वरिष्ठ अफसरों को भी इस मामले में शिकायत करेंगे।