Woman commits suicide in dowry and harassment case burn

अन्नूबाई
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


पति ने बेटे की स्कूल फीस भरने का मना किया तो पत्नी ने घर में खुद को जिंदा जला लिया। साले ने पुलिस को बताया है कि पति और ससुर अक्सर बहन से मारपीट करते रहते थे। एक दिन पहले भी उसने फोन कर बताया था कि पति और ससुर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं इसके बाद दोनों ने उसका फोन भी छीन लिया। सुबह उसके जलने की खबर आई। 

मामला इंदौर के आजाद नगर थानाक्षेत्र का है। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर से अन्नूबाई की चीखें सुनी तो भागकर वहां पहुंचे। झुलसी हालत में उसे अस्पताल लेकर गए जहां सोमवार देर रात मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अन्नूबाई (35) ने खुद पर ज्वलनशील केमिकल छिड़का था। वहीं पति प्रहलाद ने पुलिस को दिए प्रारंभिक बयान में बताया कि सोमवार को बेटे की स्कूल फीस जमा करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। स्कूल से फीस के लिए बार-बार मैसेज आ रहे थे। सात हजार रुपए फीस भरना थी। स्कूल के लोगों ने कह दिया था कि सोमवार तक फीस जमा नहीं की तो बेटे को स्कूल नहीं आने देंगे। मैंने पत्नी से कहा था कि सोमवार तक रुपए का इंतजाम करता हूं। बेटे को तब तक स्कूल मत भेजो। सोमवार को मैंने बेटे को स्कूल छोड़ा और नौकरी पर चला गया। पत्नी अन्नूबाई घर पर अकेली थी। इस दौरान उसने गलत कदम उठा लिया। बेटा पास के ही संजीवनी स्कूल में क्लास 6th में पढ़ता है।

भाई ने लगाए बहन को प्रताड़ित करने के आरोप

अन्नूबाई के भाई सोहन ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले बहन के साथ आए दिन किसी न किसी बात पर मारपीट करते थे। रविवार रात में बहन ने बताया था कि पति और ससुर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। अगले दिन दोपहर में पता चला कि बहन जल गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें