
जेल से व्यापारी को धमकाता इम्मू वीडियो बनाने वाला शाहरुख
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
मध्यभारत के प्रमुख शहर इंदौर में तेजी से बढ़ते अपराध पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वे जेल से भी अपनी गैंग आपरेट करने लगे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक गुंडा जेल से ही व्यापारियों को धमका रहा है। अब पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। इस वीडियो को उस गुंडे के साथी ने ही वायरल किया है।
मामला इंदौर के आजाद नगर इलाके में स्थित जिला जेल का है। यहां पर बंद कुख्यात बदमाश इम्मू का एक वीडियो सामने आया है। मंगलवार को उसके साथी बदमाश शाहरुख ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में बदमाश चंदन नगर के दवा व्यापारी को नशे से जुड़ी एक टैबलेट नहीं देने पर धमका देने की बात कर रहा है। बताया जाता है कि डिप्रेशन और नींद न आने की समस्या पर यह टेबलेट दी जाती है लेकिन इसे डॉक्टर के लिखने पर ही देने का प्रावधान है, ऐसी बात कही गई है।
वीडियो जेल में उस जगह बनाया गया है, जहां मोबाइल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। शाहरुख जिला जेल के बाहर से भी वीडियो बनाकर एमआईजी-खजराना इलाके के बदमाशों के जल्द छूट कर आने की दुआ मांगता भी दिखाई दे रहा है।
इम्मू उर्फ इमरान चंदन नगर का रहने वाला है और उस पर करीब दो दर्जन से अधिक गंभीर केस दर्ज हैं। इम्मू एक साल पहले क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद से ही जेल में है। चंदन नगर के ही रहने वाले अन्य बदमाश हैदर और उसके साथी शाहरुख ने सोमवार को जिला जेल में इम्मू से मुलाकात की थी। इसी दौरान शाहरुख ने यह वीडियो बनाया। इम्मू से मिलने पहुंचे हैदर पर करीब आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। वह इम्मू के लिए ही काम करता है। शाहरुख पर भी चंदन नगर और अन्नपूर्णा इलाके में चोरी, मारपीट व अवैध वसूली के मामले दर्ज हैं। दोनों पिछले कुछ दिनों में इम्मू और अन्य बदमाशों से कई बार जेल में मुलाकात कर चुके हैं। इम्मू उर्फ इमरान करीब एक साल पहले क्राइम ब्रांच के थाने में सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को धक्का देकर फरार हो गया था। एमजी रोड इलाके में पत्थर गोदाम के यहां क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर उसका शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया था। इसमें इम्मू के पैर में गोली लगी थी।
जेल के बाहर वीडियो बनाया, अपराधियों के निकलने की दुआ मांगी
जिला जेल के बाहर से भी शाहरुख ने एक वीडियो बनाया जिसमें वह कुख्यात बदमाश इम्मू महाराज, गोलू महाराज, छोटे आदिल, सलमान लाला, सौयम लाला और अन्य बदमाशों के नाम लेकर उनके जल्द से जल्द जेल से बाहर आने की दुआ मांग रहा है। इसके साथ ही उसने बदमाशों के साथ के अपने फोटो भी स्टेटस पर लगाए हैं। वह सेन्ट्रल जेल में बंद अकरम और अन्य बदमाशों की भी जल्द रिहाई की दुआ मांग रहा है।
दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई
सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने कहा है कि मोबाइल वहां तक कैसे पहुंचा इसकी जांच कराई जा रही है। वहीं क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि जांच के बाद सभी दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।