
प्रकाश नगर स्थित सेंटर
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के प्रकाश नगर स्थित मध्य प्रदेश दृष्टहीन कल्याण संघ द्वारा संचालित सेंटर में बुुधवार को एक संस्था असामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। सेंटर में स्मार्ट क्लास लेने आए गुजरात के टीचरों को छात्राओं ने घेर लिया और क्लास के लिए उन्हें दिए गए मोबाइल लौटाने से भी इनकार कर दिया। बड़ी मुश्किल से समझाने के बाद छात्राओं ने मोबाइल लौटाए। इसके बाद एनजीओ ने स्मार्ट क्लास का सामान समेटा और सेंटर से रवाना हो गए।
प्रकाश नगर के हेलन केलर सेंटर में गुजरात के बुक शेयर एनजीओ के प्रतिनिधि स्मार्ट क्लास संचालित करने आए थे। इसके लिए उन्होंने दो दिन से सेंटर में शिविर लगाया। छात्राओं को एनजीओ ने स्मार्ट क्लास के हिसाब से नए फोन दिए और यह भी कहा कि उनके पुराने फोन एनजीओ को दे दें, ताकि उसे अपडेट कर दूसरे बच्चों को दिए जा सकें।
दो दिन तो छात्राओं ने कक्षा अटेंड की, लेकिन बुधवार को उन्होंने स्मार्ट क्लास का विरोध कर दिया और कहा कि हमें ब्रेन लिपि से ही पढ़ना है। इसके बाद एजीओ ने दिए गए मोबाइल फोन लौटाने को कहा तो छात्राओं ने मोबाइल देने से भी इनकार कर दिया और टीचरों से बदसलूकी शुरू कर दी।
इस दौरान उन्हें कमरे में बंद करने की कोशिश भी हुई। बाद में सामाजिक न्याय विभाग के दल भी पहुंचा और छात्राओं को समझाया,लेकिन उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद एनजीओ को मोबाइल लौटाए गए। समाजसेवी अनिल भंडारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास से छात्राओं को तकनीक आधारित प्रशिक्षण मिलता, लेकिन संभवत: उन्हें भड़काया गया, इसलिए उन्होंने क्लास का विरोध किया।