teacher hafiz video viral mayor got angry FIR clean city chandan nagar

चंदन नगर में स्वच्छताकर्मियों के बारे में अपशब्द बोलता हाफिज।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर को स्वच्छता में छह बार नंबर वन बनाने वाले सफाई मित्रों को एक हाफिज यानी शिक्षक ने ‘नीच नजर वाला’ कहा है। हाफिज का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। 

मामला चंदन नगर का है। यहां एक हाफिज (शिक्षक) सड़क पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कह रहा है कि जब हमारी बहन-बेटियां गाड़ी में कचरा डालने जाती हैं तो उनकी कमीज ऊंची हो जाने से पेट नजर आ जाता है। इस पर सफाई कर्मचारियों की नीच नजर उन्हें घूरती है। अब चंदन नगर में तमाशा नहीं होने देंगे। न अब हम हमारी बहन, बेटियों और बच्चियों को सुबह कचरा डालने देंगे। कचरे वालों से कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं। कचरे का टैक्स देते हैं। तेरे मुंह पर और महीने के 60 रुपए मारेंगे। दो रुपए रोज और ही सही लेकिन यह कचरा उठाकर तू डालेगा। हमारी बहन, बेटियां और बच्चियां कचरा उठा करके नहीं डालेगी। तो हमें खुद अब अपने घर से शुरुआत करना पड़ेगी। महापौर के आदेश पर वायरल वीडियो को लेकर निगम कर्मचारी संघ ने चंदन नगर में एफआईआर दर्ज कराई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें