Gwalior: International wrestling player Rani Rana narrated her past of being harassed by her in-laws

रानी राणा, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रानी राणा घरेलु हिंसा व दहेज प्रताड़ना की शिकार हुई हैं। उनके पति ने जिम खोलने के लिए मायके से पांच लाख रुपये नहीं लाने पर मारपीट कर कुश्ती खिलाड़ी को घर से निकाल दिया है। इसमें रानी की सास, ससुर भी शामिल हैं। घटना 30 मई 2023 सुदामापुरी मुरार की है। जिसके बाद रानी ने मामले की शिकायत मुरार थाना में की थी। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद पति, सास व ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ना देने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तो वहीं रेसलर रानी राणा ने पुलिस जन सुनवाई में भी पहुंच कर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद अधिकारियां ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

बता दें, रानी की शादी 16 फरवरी 2020 में मुरार के सुदामापुरी निवासी प्रिंस राणा पुत्र अनिरूद्ध राणा के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। हालांकि यह रिश्ता एक सम्मान समारोह के मंच से मुलाकात के बाद बना था। दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और शादी हुई। शादी में रानी के पिता की ओर से 10 लाख रुपये नकद के अलावा सोने के गहने और गृहस्थी का पूरा सामान दिया था। पर शादी के छह महीने बाद से ही ससुराल में रानी को परेशान करना शुरू कर दिया गया। पति रानी को मायके से पांच लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा। वह कहता है कि मैं जिम ट्रेनर हूं और नई जिम खोलने के लिए पांच लाख रुपये लगेंगे जो तुम मायके से लेकर आओ। इस पर जब रानी ने विरोध किया तो उसे पीटा गया। 30 मई को घर से निकाल दिया। इसके बाद रानी ने 6 अगस्त को मुरार थाना में मामले की शिकायत की और FIR दर्ज कराई।

मुरार के सुरैयापुरा गली निवासी रानी राणा अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी है। रानी राणा ने प्रदेश के लिए नेशनल रेसलिंग में गोल्ड जीतकर इतिहास बनाया था। चार साल पहले 55 किग्रा के वजन और अंडर 23 आयु वर्ग में वह इस स्वर्णिम सफलता को हासिल करने वाली मप्र की पहली महिला पहलवान बनीं। किसान की बेटी रानी ने शिर्डी में खेली जा रही अंडर 23 फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल वुमन नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में यूपी की मानसी यादव को पटकनी देकर चैंपियन बनी। इंदौर में कोच अजय वैष्णव से कुश्ती के गुर सीखे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें