Chhatarpur: The teacher threw the duster and hit the student's head

छतरपुर में शिक्षक के डस्टर से घायल हुए छात्र ने पुलिस में शिकायत की है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छतरपुर में एक शिक्षक ने बच्चे पर हमला करने का मामला सामने आया है। शिक्षक ने बोर्ड डस्टर फेंककर मारा है। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। टीचर ही उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गुस्साए परिजन बाद में थाने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि प्राचार्य से बात की तो उनका कहना है कि लग गया तो लग गया।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनोठा का है। जहां कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र नवी खान पिता अलीखान निवासी जनकपुर जब क्लास में था, उसी दौरान शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका अभिलाषा दुबे ने क्लास में शोर कर रहे छात्र संचित जैन को फेंक कर डस्टर मारा। डस्टर बगल में बैठे छात्र नवी खान के सिर में जाकर लगा और उसके सिर में गहरी चोट आ गई। खून बहने लगा। छात्र थोड़ी ही देर में खून से लथपथ हो गया।

प्रिंसिपल ने दी धमकी

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर आनन-फानन में आए प्राचार्य एके द्विवेदी ने बच्चे का इलाज कराया और छात्र से कहा कि घर में मत बताना नहीं तो स्कूल से नाम काट देंगे।

प्राचार्य पर लगा ये आरोप

घर पहुंचे छात्र से परिजनों ने पूछा तो सारा घटनाक्रम बताया। जिससे परिजनों ने प्राचार्य से बात की तो उनका कहना था कि शिक्षक हैं मार दिया तो क्या होता है, मर थोड़ी गया है। वहीं परिजनों ने कहा कि अगर कोई शैतानी कर रहा था तो समझा देते, डांट देते या एक दो लापड़/झापड़/थप्पड़ मार देते, लेकिन इस तरह से घातक तरीके से किसी भी छात्र को मारना ठीक नहीं था। फिर चाहे वह मेरा बच्चा हो या किसी और का इससे उसकी आंख भी जा सकती थी।

थाने में शिकायत

परिजनों ने मामले में टीचर के खिलाफ ईशानगर थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। वहीं बच्चे को इलाज और चेकअप के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें