New record of faith in Mahakal's court, 1 crore devotees arrived to visit in Sawan

महाकाल की शाही सवारी (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण मास में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्रावण मास में 4 जुलाई से लेकर अब तक 1 करोड़ श्रद्धालु भगवान  महाकालेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। 

कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि गत एक माह में ही उज्जैन शहर में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। उल्लेखनीय है कि इस बार अधिक मास होने के कारण बाबा महाकाल की कुल 10 सवारियां निकलेंगी। अंतिम सवारी 11 सितंबर को निकाली जाएगी। इस दौरान आने वाले एक माह में और अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। लगभग 20 से 25 मिनट के बीच सामान्य दर्शनार्थियों को दर्शन हो रहे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *