Shivpuri News: Minor steals bag full of money from bank, whole incident captured in CCTV

बैग चोरी कर भागता नाबालिग चोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी जिले के बैराड़ में यूको बैंक में तीन लाख रुपये से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक नाबालिग रुपयों से भरा बैग पार करता नजर आ रहा है। वहीं, व्यापारी की शिकायत के बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

नाबालिग ने आंखों के सामने से उड़ा दिया बैग-

बैराड़ के यूको बैंक में घुसकर एक नाबालिग व्यापारी का रुपयों से भरा बैग चोरी कर मौके से फरार हो गया। बैराड़ कस्बे के रहने वाले व्यापारी दीपेश गोयल ने बताया कि मैं आज दोपहर यूको बैंक में पैसे निकालने गया हुआ था। कैश काउंटर पर पहले मैंने तीन लाख रुपये निकालकर अपने एक बैग में रख लिए थे। इसके बाद मैं 75 हजार रुपये और निकालने के लिए विड्रॉल वाउचर भरने लगा, इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने मेरा पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया।

सीसीटीवी के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस

बैराड़ कस्बे के रहने वाले व्यापारी दीपेश गोयल  ने बताया कि पैसों से भरा बैग मैंने बैंक में तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद मैंने बैंक में लगे सीसीटीवी को चैक कराया तो मेरे बैग को एक नाबालिग चोर चोरी करता हुआ कैद हुआ है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया है कि बैराड़ में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर बैंक की चोरी के साथ ही अन्य दो व्यापारियों की दुकान के ताले तोड़कर चोर चोरी कर ले गए। नाबालिग चोर के साथ एक संदिग्ध युवक भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

चोर गिरोह ने नाबालिगों को किया है ट्रेंड

सूत्रों ने बताया कि शिवपुरी जिले में इस समय चोर गिरोह के द्वारा पैसे उड़ाने की वारदात को अंजाम देने के लिए बच्चों के एक ग्रुप को तैयार कर इन्हें ट्रेंड किया गया है। इन बच्चों को ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जहां पर ज्यादा भीड़ होती है वहां पर भेजा जाता है जैसे कि बैंक व शादी घर आदि स्थान पर यहां पर बच्चे पहुंच कर आसानी से व्यापारी या अन्य लोगों के रुपयों से भरे बैग या गहने पार कर देते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *