Rajasthan woman who went from Bhopal to Jaipur for honeymoon ran away leaving her husband

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्यप्रदेश से नई नवेली दुल्हन पति के साथ हनीमून मनाने गुलाबी नगरी यानी जयपुर आई थी। दोनों जयपुर के पर्यटक स्थल घूमने के बाद होटल पहुंचे और दूल्हा गाड़ी बुक करने बाहर निकला। कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। दूल्हे ने हर तरफ अपनी पत्नी को ढूंढा पर वह उसे कहीं नहीं मिली।

पुलिस का कहना है कि इसमें लुटेरी दुल्हन जैसा कोई मामला नहीं है, सिर्फ पति-पत्नी के मनमुटाव के बाद नाराज होकर पत्नी गई है। सीसीटीवी देखे गए तो उसकी पत्नी अपना सामान लेकर होटल से जाती हुई नजर आई। तुरंत ही पीड़ित दूल्हे ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की बीते 29 जुलाई को 22 वर्षीय युवती से भोपाल में ही शादी हुई थी। शादी के बाद पांच अगस्त को हनीमून मनाने के लिए दोनों जयपुर आए। जहां चौमूं पुलिया के पास एक होटल में रूम बुक किया।

दिन में 12 बजे के करीब दोनों पति-पत्नी आमेर किला घूमने निकल गए और करीब तीन बजे घूमने फिरने के बाद होटल लौट आए। थके पति-पत्नी कुछ देर आराम करने के बाद सीकर के रींगस स्थित बाबा खाटूश्याम जी मंदिर दर्शन करने का प्लान किया। इसके बाद पति कमरे में पत्नी को छोड़कर होटल के पास कार बुक करने के लिए चला गया। इसके बाद कार बुक कर सिर्फ 15 मिनट बाद दूल्हा होटल के कमरे में आया, लेकिन दुल्हन नहीं मिली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें