-एक फरार, एएसपी बोले-आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की भी होगी कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी

तालबेहट। भारतगढ़ दुर्ग के अंदर विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और सीओ कुलदीप कुमार ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ किले के गेट नंबर एक के पास खड़े आरोपी आसिफ खान निवासी मोहल्ला चौबयाना एवं आमिर खान निवासी मोहल्ला सरफयाना को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं एक अन्य आरोपी नासिर निवासी बड़ा बाजार तालबेहट मौके से भाग गया। आरोपियों ने पूछताछ में हनुमान जी का चोला क्षतिग्रस्त करना स्वीकार किया। एएसपी ने बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी के अनुसार आरोपियों पर धाराओं की बढ़ोतरी कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी आसिफ खान पर कोतवाली तालबेहट में इससे पहले चार मामलों में पुलिस से मुठभेड़ करना, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मामले दर्ज हैं।

वहीं, पत्रकारों से वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वीकार किया कि किले के चौकीदार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में काफी खामियां हैं। चौकीदार ने घटना का समय शनिवार को पांच बजे के बाद का बताया था। जबकि आरोपियों ने घटना को चौकीदार के बताए समय से लगभग 21 घंटे पहले शुक्रवार को अंजाम दिया था।

उधर, पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसआई प्रशांत राणा, एसआई बाली सिंह, महिपाल, शुभम, आदर्श, मनीष और पुष्पेंद्र मौजूद थे।

अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के मध्य की बैठक

इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस अधिकारियों ने कदीमपुरा में जाकर मुस्लिम समाज के लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि इस घटना से नगर का सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। सभी लोग शांति बनाए रखें। किसी भी परेशानी में तत्काल पुलिस को सूचना दें। उधर, कुछ हिंदू संगठनों ने शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है।

युवाओं की मेहनत रंग लाई, वीडियो देख पुलिस को दी थी सूचना

नगर के कुछ युवाओं ने कुछ शरारती तत्वों के सोशल अकांउट को खंगालना शुरू किया। तब उन्हें इन शातिर आरोपियों में से एक आरोपी का वीडियो मिला। जिसमें वह भगवान को अपशब्द कहता नजर आ रहा था। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *