दिल्ली में रहता था, कुछ दिनों पूर्व आया था ललितपुर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि झांसी में इलाज के दौरान हुई है। इसकी सूचना ललितपुर स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई, स्वास्थ्य विभाग ने उसके गांव में जाकर मरीज का ब्योरा खंगाला, तो उन्हें पता चला कि वह गांव में नहीं रहता था, वह दिल्ली में काम करता था। वर्तमान में चंदेरी से गांव आया था, जहां उसकी तबीयत खराब हुई। विभाग परिजनों की जांच करते हुए गांव में स्वास्थ्य जागरुकता के संबंध में जानकारी दी।
थाना जाखलौन के अंतर्गत ग्राम बरौदा निवासी एक 26 वर्षीय युवक को दो दिन पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिला चिकित्सालय में मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी में उसके रक्त की जांच कराई गई, सोमवार को उसकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई।
मंगलवार को इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग ललितपुर को भेजी गई। आनन फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के गांव बदौरा पहुंची। पता चला कि वह दिल्ली में रहता है, पिछले दो दिन पहले ही चंदेरी से गांव आया था। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीज व उसके परिजन से वार्ता की तो वह स्वास्थ्य लाभ लेकर मध्य प्रदेश के चंदेरी में निवास कर रहा है।
मरीज जनपद का नहीं है, वह दिल्ली से आया था, वर्तमान में मध्यप्रदेश में निवास कर रहा है। मलेरिया विभाग टीम भेजी थी, गांव में फाॅगिंग व दवा छिड़काव कराते हुए परिजनों की जांच भी कराई गई।
डॉ. इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।