बोले-अधिकारी शासन को फर्जी रिपोर्ट भेज रहे, गांव भर में घूम रहे अन्ना पशु
करीब एक घंटे बाद एसडीएम के आश्वासन पर हुए शांत, गो आश्रय स्थल भेजा
अमर उजाला ब्यूरो
मड़ावरा (ललितपुर)। खेत में फसलों को बर्बाद कर रहे अन्ना जानवरों से परेशान किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। एकजुट हुए किसानों ने सुबह करीब नौ बजे सैकड़ों अन्ना जानवरों को तहसील परिसर में खदेड़कर बाहर से गेट बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम से किसानों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही, जबकि गांव में अन्ना जानवरों के झुंड घूम रहे हैं। किसान रात-रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। नारेबाजी कर रहे किसानों ने करीब एक घंटे तक जानवरों को बाहर नहीं निकलने दिया। इस पर एसडीएम ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और अन्ना जानवरों को गो आश्रय स्थल भिजवाया।
सोमवार को सुबह तहसील क्षेत्र में बम्होरीकला गांव के किसानों ने सैकड़ों की संख्या में अन्ना जानवर गांव और आसपास से खदेड़कर तहसील परिसर में कैद कर दिए। पीड़ित किसानों का आरोप है कि उनके पंचायत सचिव द्वारा फर्जी रिपोर्ट भेज दी गई जबकि उनके गांव में सैकड़ों अन्ना गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। किसानों की नाराजगी की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप वहां पहुंच गए।
उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और हंगामा कर किसानों को शांत किया। तकरीबन एक घंटे बाद किसान शांत हुए। इसके बाद अन्ना जानवरों को तहसील परिसर से निकालकर सफाईकर्मियों के सहयोग से डगडगी स्थित गोवंश आश्रय स्थल के लिए रवाना करवा दिया गया।
किसानों का आरोप है कि आश्रय स्थलों में काफी कम संख्या में मवेशी हैं जबकि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अधिक संख्या दर्शाते हुए सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है गांवों में घूम रहे अन्ना मवेशियों से किसानों को काफी दिक्कत हो रही है।
अन्ना गोवंशों के झुंड खेतों में घुसकर फसल बर्बाद कर रहे हैं। फसलों की रखवाली के लिए रात-दिन खेतों में बैठना पड़ रहा है जिससे किसानों की नींद हराम हो गई है।-रघुनाथ सिंह, निवासी बम्होरीकला
अन्ना मवेशियों की समस्या के निराकरण के लिए कई बार मांग की गई थी लेकिन पंचायत सचिव ने गांव में एक भी अन्ना गोवंश नहीं होने की फर्जी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है।-करन सिंह, निवासी बम्होरीकला
डगडगी स्थित गोवंश आश्रय स्थल में क्षमता से अधिक गोवंश मौजूद हैं फिर भी किसानों की समस्या को देखते हुए अन्ना मवेशियों को डगडगी भेजा गया है। -चंद्रभूषण प्रताप, एसडीएम मड़ावरा