अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पठौरिया निवासी आइसक्रीम विक्रेता अपनी बारह वर्षीय भतीजी के पैर छूकर घर से निकला और मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए। मां ने बहू पर बेटे को परेशान करने के साथ ही मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दतिया गेट पठौरिया निवासी रमेश कुमार (48) पुत्र राधेलाल गणेश चौराहा के पास आइसक्रीम का ठेला लगाता था। मां किशोरी के मुताबिक बेटे और बहू के बीच अक्सर झगड़ा होता था। बहू उसके बेटे को परेशान करती थी। घरेलू कलह से बेटा दुखी रहता था। सोमवार शाम रमेश का घर लौटने पर पत्नी से झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद रमेश कमरे से बाहर निकला। वहां बाहर खेल रही भतीजी का पैर छूकर उससे जान देने की बात कही। पास में मौजूद अन्य परिजनों ने भी उसकी यह बात सुनी लेकिन, उन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया। परिजनों का कहना है रमेश शराब पीने का आदी था। इस वजह से परिजनों ने उसकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद परिजनों को रमेश की लाश के रेलवे लाइन के पास पड़ी होने की सूचना मिली। यह सुनते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते वहां पहुंच गए। परिवार में दो बेटे समेत एक बेटी है। पिछले साल ही बेटी की शादी की थी। कोतवाल संजय गुप्ता के मुताबिक उसकी आत्महत्या की वजह की छानबीन कराई जा रही है।