अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। एसटीएफ और चिरगांव पुलिस ने मंगलवार दोपहर झांसी-कानपुर हाइवे पर एक ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। ट्रक में करीब 40 लाख रुपये कीमत की शराब की बोतलें रखी थीं। पुलिस ने दो बदमाशों को भी ट्रक के साथ पकड़ा है। पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि वह सस्ती दाम में अंग्रेजी शराब हरियाणा से लेकर बिहार में ऊंची कीमत में बेच देते थे। पुलिस दोनों शराब तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक पिछले काफी समय से पुलिस को हरियाणा से बिहार अवैध तरीके से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ, आबकारी एवं चिरगांव पुलिस की एक टीम गठित की गई। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे टीम नेे पहाड़ी बाईपास पर झांसी-कानपुर हाइवे पर दबिश देकर एक ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तब उसमें कंबल भरा हुआ था। शक होने पर पुलिस ने ट्रक में भरे कंबल को नीचे उतरवाया। कंबल नीचे उतारते ही अंदर केबिन बनाकर उसमें शराब की बोतलें छिपाई गई थीं। पुलिस ट्रक को अपने साथ चिरगांव थाने लाई। पूछताछ में पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम हरियाणा निवासी इंद्रजीत एवं दिनेश शर्मा निवासी दिल्ली बताया। इनको पूछताछ के लिए चिरगांव थाने लाया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसटीएफ से रणेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह समेत जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल, आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह समेत अन्य मौजूद थे।