संवाद न्यूज़ एजेंसी
कदौरा। पिछले साल की तरह इस साल भी डाक विभाग लोगों को मात्र 25 रुपये में तिरंगा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए डाकघर में बिक्री शुरू कर दी गई है। मात्र 25 रुपये में लोगों को तिरंगा मिल सकेगा। ऑनलाइन भी तिरंगे बुकिंग कराई जा सकेगी। डाकिया घर पर ही तिरंगे को देकर आएगा।
डाक विभाग के अधिकारी योजना का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। 14 अगस्त तक तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी, ताकि घर-घर पहुंच सके। सरकार इस बार भी आजादी के जश्न पर तिरंगा कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि राष्ट्रीय ध्वज को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाया जा सके। पिछले साल भी भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के सहयोग में हर घर तिरंगा अभियान चलाया था। डाक विभाग ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया। पोस्ट मास्टर शिवराम यादव ने बताया कि तिरंगा की बिक्री के लिए अलग से काउंटर लगाया गया है। प्रयास रहेगा कि ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।