संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 09 Aug 2023 12:33 AM IST

कोंच। न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन ने कैंपस के बाहर पसरे अतिक्रमण और गंदगी पर स्वत: संज्ञान लेकर आदेश दिया। तब सक्रिय हुए पालिका प्रशासन ने बुलडोजर से अतिक्रमण और गंदगी साफ कराई।

बता दें कि उरई रोड पर स्थित न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन परिसर के बाहर अतिक्रमण था, इससे गंदगी ने भी वहां अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया था। इस मसले पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर पालिका प्रशासन को आदेशित किया, जिस पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य की देखरेख में परिसर और मुख्य गेट पर बुलडोजर गरजा और सफाई कर्मचारियों की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन, राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव भी मौजूद रहे। ईओ ने बताया कि इस संबंध में एक पत्र न्यायालय कोर्ट से आया था। जिस का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। क्योंकि इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी तथा साफ-सफाई न हो पाने से गंदगी फैल रही थी। मच्छरों के आदि पनपने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें