उरई। सरकार आपको उद्यमी बनाने का सपना सच कर रही है। बस योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। क्या करना चाहते हैंं, उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। ऋण आपको सरकार देगी। किसी ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे और सारे काम ऑनलाइन होंगे।
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। वहीं, जिले में भी हर साल युवा नए-नए उद्योग शुरु कर रहे हैं। शासन से तीन स्तर की योजना चल रही है। जिसके जरिए आपको ऋण मिलेगा। पिछले साल से इस साल लक्ष्य बढ़ कर आया है। लेकिन बैंकों के नियमों के चलते लोग आवेदन नहीं करना चाहते हैं। अब शासन स्तर पर इसकी देखरेख हो रही है। जिसके चलते लोगों को सहूलियत मिली है।
उद्योग केंद्र के उपायुक्त प्रभात यादव ने बताया कि शासन से तीन योजना चलाई जा रही हैं। उनके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन हैं। पिछली साल से इस बार लक्ष्य ज्यादा आया है। इस बार शासन स्तर पर दर्पण पोर्टल से निगरानी की जा रही है। जिसके चलते तय समय में ही आवेदन की फाइल बैंक भेजनी होतू है। इसके लिए आवेदन कृत को ऑफिस आने की भी कोई जरूरत नहीं है। सभी काम ऑनलाइन है। वहीं से वह आवेदन कर सकता है। स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस बार युवाओं को जागरूक करके लक्ष्य से ज्यादा आवेदन करवाए जाएंगे।
एक नजर योजना पर
18 आवेदन आए: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख का ऋण मिलता है। जिसमें 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर वापस मिल जाते हैं। जिसमें 18 से 40 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। 62 का लक्ष्य है। अभी तक जिले से 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 18 लाख के छह आवेदन स्वीकृत भी हो गए हैं।
40 लाख स्वीकृत हुए: पीएम रोजगार योजना में 10 लाख तक ऋण उपलब्ध होता है। जिसमें 15 से 20 प्रतिशत सब्सिडी मिल जाती है। इस योजना में 18 से 35 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। जिले में 45 का लक्ष्य आया है। जिसमें 40 लाख के 12 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं।
दो करोड़ तक का मिलेगा ऋण: एक जिला एक उत्पाद योजना में दो करोड़ तक का ऋण मिलता है। इसमें लोन के हिसाब से सब्सिडी वापस मिलेगी। इस बार 19 का लक्ष्य आया है। जिसमें जिले से अभी तक जिले से पांच आवेदन आए हैं। जिसमें 11.50 लाख के दो आवेदन स्वीकृत भी हो चुके हैं।