Metro trial run difficult till September 5, two and a half thousand additional employees engaged in work, work

मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा इंदौर में मेट्रो ट्रेन का काम में और तेजी लाई जा रही है ,ताकि तय समय पर मेट्रो का ट्रायल रन हो सके,हालांकि पांच सितंबर तक ट्रायल रन मुश्किल नजर आ रहा है। ठेकेदार कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने छह किमी के प्रायरिटी रूट पर कर्मचारियों की संख्या ढाई हजार कर दी है। यह कर्मचारी 24 घंटे लगातार काम कर रहे है।

 

मेट्रो की ट्रायल रन की शुरुआत 5 से 15 सितंबर के बीच हो सकती है। ट्रेन के कोच बड़ौदा के पास सांवली में बनाए जा रहे हैं,जो इंदौर में 25 से 31 अगस्त के बीच आ जाएंगे। इनकी पहली झलक इंदौर आने के बाद ही शहरवासियों को देखने को मिलेगी। कोच निर्माण करने वाली कंपनी एल्सटॉम के अनुसार कोच को इंदौर लाकर जोड़ा जाएगा। बड़ौदा से अलग-अलग हिस्सों में कोच आएंगे। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी के एमडी मनीष सिंह लगातार इंदौर और भोपाल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

 

पिछले दिनों एमडी  मनीष सिंह द्वारा इंदौर और भोपाल में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई थी। जिसमें कई तरह की लेटलतीफी पाई गई थी। उनकी नाराजगी के बाद रात में भी मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। छह किलोमीटर हिस्से में पटरियां बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है,हालांकि अभी स्टेशन नहीं बन पाए है। गुजरात से आने वाले कोच को गांधी नगर मेट्रो स्टेशन पर जोड़ा जाएगा। स्टेशन का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

400 यात्री कर सकेंगे सफर

इंदौर में लाइट मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। इसकी लंबाई 126 मीटर रहेगी  और एक बार में 400 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। मेट्रो की बोगियां इंदौर आने के बाद उन्हें अवलोकन के लिए अलग अलग स्थानों पर रखा जाएगा। ट्रायल रन में शहर के अलग-अलग संगठनों को भी घुमाने की योजना अफसरों ने बनाई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *