Jhansi Murder Case PUBG Game Ankit was fond of crime patrol and action films

Jhansi Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित पिछोर में तवे से पीटकर अपने माता-पिता की जान लेने वाले हत्यारे बेटे अंकित झा को रिमांड मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में जेल भेज दिया। शुक्रवार देर-रात बंगरा स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक लक्ष्मी प्रसाद झा (58) एवं उनकी पत्नी विमला देवी (55) की इकलौते बेटे अंकित (28) ने सोते समय तवा मार-मारकर नृशंस हत्या कर दी थी। 

पुलिस ने हत्यारोपी अंकित को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में बहन नीलम की तहरीर पर हत्यारोपी अंकित के खिलाफ धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्र ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया। रविवार होने के नाते रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने उसकी पेशी हुई। कोर्ट ने सभी कागज देखने के बाद उसकी पहली न्यायिक कस्टडी मंजूर कर ली।

हत्यारे भाई से वजह पूछने थाने पहुंचीं बहनें

एक झटके में अपने मां-बाप को गवां बैठीं तीनों युवतियां भाई की हरकत से बेहद सदमे में हैं। रविवार को भी नीलम सामान्य नहीं हो सकी। छोटी बहन सुंदरी और शिवानी किसी तरह उसे संभालने की कोशिश करती रहीं। दोपहर को नीलम छोटी बहन शिवानी को लेकर नवाबाद थाने पहुंची। 

पुलिसकर्मियों के मुताबिक, गुस्से में दोनों बहने थाने के लॉकअप तक पहुंची लेकिन, हत्यारोपी भाई ने उनसे कोई बात नहीं की। वह उनको सिर्फ घूरता रहा। मझली बहन सुंदरी का कहना है कि अंकित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। तीनों बहनें मिलकर उसका इलाज कराएंगी। उन लोगों का कहना है कि कुछ दिनों के बाद वह लोग कोर्ट से गुहार लगाएंगीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें