MP News: Mallikarjun Kharge will hold a meeting in Sagar on August 22, the visit of August 13 was postponed du

मल्लिकार्जुन खरगे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीन महीने का समय बचा है। इससे पहले भाजपा-कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त को सागर के दौरे पर आए। वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते उनका दौरा रद्द हो गया था। 

कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी जबलपुर और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित कर चुकी है। वहीं, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के प्रस्तावित दौरे रद्द हो गए थे। खरगे 13 अगस्त को सागर के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते खरगे का दौरा रद्द कर दिया गया। अब खरगे 22 अगस्त को सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

भाजपा सागर में 100 करोड़ में संत रविदास का मंदिर का निर्माण करा रही है। इसके ही शिलान्यास के कार्यक्रम में भाग लने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे है। बता दें प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग की 35 सीटें है। सागर और उसकी सीमा से लगे जिलों में 10 अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटें है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर सागर में कार्यक्रम कर अनुसूचित जाति वर्ग के वोटरों पर है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें