ललितपुर। भगवान परशुराम मंदिर परिसर में युवा ब्राह्मण महामंडल के स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व मेधावी छात्र-छात्राओं काे सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम भगवान परशुराम का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण को जो सम्मान समाज में प्राप्त है उसे कायम रखने के लिए हमें सदैव सजग रहने की आवयश्कता है आप समाज के किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उस कार्य को पूर्ण शुचिता, ईमानदारी व निपुणता के साथ करें, जिससे कि अन्य समाज आपका अनुकरण करने को विवश हो जाएं। हमें समाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और समाज के उत्थान से राष्ट्रउत्थान का मार्ग प्रशस्त करना है। हम सभी संकट काल में एक दूसरे की मदद को सदैव तत्पर रहें। इस मौके पर सर्वप्रथम मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें राजेश तिवारी, जागृति शुक्ला, तपस्या तिवारी, अग्रिमा दीक्षित, रिद्धिमा शुक्ला, एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में पाली नगर पंचायत के चेयरमैन मनीष तिवारी, अनिल शर्मा पार्षद, गिरीश पाठक पार्षद, मनमोहन चौबे पार्षद, रामकिंकर पटैरिया पार्षद, रामप्रकाश शर्मा डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक, पार्थ चौबे अध्यक्ष बुढ़वार किसान सहकारी समिति, रंजना गोस्वामी अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति, अभिषेक पटैरिया जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,सोनू पाठक प्रधान कारीटोरन का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पंडित उमाशंकर विदुआ, भगवत नारायण वाजपेई, जितेंद्र गोस्वामी, ब्रजेश चतुर्वेदी, युवा ब्राम्हण महामंडल के जिलाध्यक्ष राजेश दुबे, राजीव कटारे,शत्रुघ्न शुक्ला, बबलू पाठक, धर्मेंद्र गोस्वामी,अंकित कौशिक, राहुल चौबे, सचेंद्र गोस्वामी,सागर अग्निहोत्री, कुलदीप गोस्वामी, राहुल व्यास, शुभम देवलिया, नगर अध्यक्ष रविकांत तिवारी, रोहित रावत, पंकज तिवारी, आशीष गोस्वामी, अनुज दीक्षित, त्रिदेव दुबे, अनुज चतुर्वेदी, बसंत पाराशर, आदित्य दुबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक नायक ने आभार अवधेश कौशिक ने व्यक्त किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें