एमपी का था, बहाव रोकने के बाद निकाला जा सका शव, चार दोस्तों के साथ घूमने गया था

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। दोस्तों के साथ यूपी-एमपी सीमा पर जंगल क्षेत्र में स्थित कनकद्दर झरने पर रविवार को घूमने आया एमपी का युवक नहाते समय पानी में डूब गया। सोमवार को पुलिस ने झरना के ऊपरी भाग में जेसीबी मशीन से मिट्टी की बंधी डालकर पानी का बहाव रोका तब जाकर युवक का शव मिल सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मध्य प्रदेश के बीना निवासी आकाश पंथ (23) पुत्र गनेश प्रसाद रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत यूपी-एमपी सीमा पर वन क्षेत्र में पहाड़ी से गिरने वाले प्राकृतिक जलप्रपात कनकद्दर आया हुआ था। यहां घूमने फिरने के बाद शाम को वह लोग झरने में नहाने लगे। नहाते समय आकाश पंथ पानी में डूब गया। जिसे उसके दोस्तों ने काफी खोजा। लेकिन सफलता नहीं मिली।

इधर अंधेरा हो जाने पर चारों दोस्त वहां से थाना नाराहट पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने रात को रोशनी की व्यवस्था करके स्थानीय गाेताखोरों से खोजबीन कराई। देर रात्रि तक जब पानी में डूबे युवक का कहीं कोई पता नहीं चला तो पुलिस वापस लौट आई।

सोमवार को थाना नाराहट पुलिस ने एकबार फिर से गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई। काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने मौके पर जेसीबी मशीन मंगाई और पहाड़ी पर झरना के उदगम स्थल पर जेसीबी मशीन से मिट्टी की बंधी बनाकर झरने के पानी का बहाव बंद करने का प्रयास दिन भर करते रहे। लेकिन पानी का बहाव इतना अधिक था कि मिट्टी की बंधी बह जा रही थी। 15 मिनट में बहाव कम होते ही गोताखोर पानी में कूद गए।

पुलिस को देर शाम सफलता मिली और पानी के अंदर से शव को खोज निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कनकद्दर झरने में नहाते समय मध्य प्रदेश के बीना निवासी युवक रविवार की शाम को डूब गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष नाराहट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें